शुक्रवार, जनवरी 21, 2011

आकाश

नाचती हुई आग
गाता हुआ पंछी
मरती हुई हवा
बर्फीली हवाएं
और अफवाहें
गुजरते हुएं दिन की
आवाजें कानो में
थकी हुई लौ दिए की
यायावर की पुकार
सारा रंग आसमान का
धरती पर पैर
राह पर गढ़ी निगाहें
जहाँ अंकित है पथ
जो अंक पासा फेंकता है
वो नाम जिनके चेहरे हैं
बादलों के झुंड में
जिन्हें तुम देखते हो
और जो आये नहीं है अब तक

आकाश

नाचती हुई आग
गाता हुआ पंछी
मरती हुई हवा
बर्फीली हवाएं
और अफवाहें
गुजरते हुएं दिन की
आवाजें कानो में
थकी हुई लौ दिए की
यायावर की पुकार
सारा रंग आसमान का
धरती पर पैर
राह पर गढ़ी निगाहें
जहाँ अंकित है पथ
जो अंक पासा फेंकता है
वो नाम जिनके चेहरे हैं
बादलों के झुंड में
जिन्हें तुम देखते हो
और जो आये नहीं है अब तक